महान वैज्ञानिक और भारतीय स्पेस रिसर्च प्रोग्राम (अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम) के अग्रणी डॉ. विक्रम अंबालाल साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को गुजरात के एक संपन्न जैन परिवार में हुआ था। डॉ. साराभाई कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से कॉस्मिक किरणों पर पीएचडी थे। वह एक महान वैज्ञानिक ही नहीं थे, बल्कि उद्योग, प्रबंधन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी उनका योगदान देश के इतिहास में उल्लेखनीय है। उनकी सक्रिय भूमिका और उनकी प्रेरणा से देश में कई प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थापना हुई। नेशनल फीजिक्स लैबोरेटरी, अहमदाबाद; आईआईएम, अहमदाबाद; इसरो (ISRO); स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर, अहमदाबाद जैसे अनेक राष्ट्रीय संस्थानों की स्थापना में उनकी प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका रही है। अपनी पत्नी प्रसिद्ध भरतनाट्यम-कुचीपुडी नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई के साथ मिलकर उनहोंने नाट्य संस्थान ‘दर्पण अकैडमी’ की भी स्थापना की थी। आजादी के बाद, जब भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए योग्य वैज्ञानिकों और मजबूत संस्थानों की तत्काल आवश्यकता थी, तब विक्रम साराभाई जैसे दूरदर्शी वैज्ञानिकों इस क्षेत्र में सक्षम नेतृत्व प्रदान किया। आइए, इस आलेख – ‘विक्रम साराभाई के विचार-Sarabhai quotes in Hindi’ में डालते हैं डॉ. साराभाई के कुछ महत्वपूर्ण चिंतनों पर एक नजर-
डॉ. विक्रम साराभाई के Quotes/प्रेरक कथन
मेरा मानना है जो व्यक्ति समय का सम्मान नहीं करता, और जिसे वक्त की परवाह नहीं होती वह कुछ खास हासिल नहीं कर पाता। -डॉ. विक्रम साराभाई
I believe that a person who does not have respect for time, and does not have a sense of timing, can achieve little.
विक्रम साराभाई के विचार/प्रेरक कथन
जब आप भीड़ से ऊपर खड़े होते हैं, तो आपको अपने ऊपर फेंके जाने वाले पत्थरों के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
When you stand above the crowd, you must be ready to have stones thrown at you.
आपका सफल नहीं होना असफलता नहीं है। असफलता वह होती है जिसमें आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं करते और लोककल्याण के कार्यों में अपना थोड़ा भी योगदान नहीं देते। -डॉ. विक्रम साराभाई
Failure is not about not succeeding. Rather it is about not putting in your best effort and not contributing, however modestly, to the common good.
मेरा मानना है कि आधुनिक भौतिक विज्ञान अपनी उल्लेखनीय प्रगति के लिए प्राचीन भारतीय दार्शनिक अवधारणाओं और उस गणितीय ढांचे के अनुसंधान का ऋणी है जिसके तहत वे परिमाणात्मक रूप से सूत्रबद्ध किए जा सकते हैं।
I believe that modern physics owes much of its remarkable progress through recognition of the same concepts (ancient Indian Philosophy) and through the discovery of a mathematical framework within which they could be quantitatively formulated.
हमारे राष्ट्रीय लक्ष्य में निहित होना चाहिए छोटे-छोटे विकासशील कदम उठाकर आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन की अवस्था से उस परिवर्तन को जल्द हासिल करना जिसमें दूसरे देशों को सैकड़ों साल लगे। इसलिए लिए जरूररी हर स्तर पर नवाचार (इनोवेशन) को अपनाना। -डॉ. विक्रम साराभाई
Our national goals involve leap-frogging from a state of economic backwardness and social disabilities attempting to achieve in a few decades a change which has incidentally taken centuries in other countries and in other lands. This involves innovative at all levels. -Vikram Sarabhai
बाह्य अंतरिक्ष पर हुए समझौते का लाभ केवल पारस्परिक निर्भरता आधारित अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के जरिए उठाया जा सकता है।
The benefits of the uses of outer space treaty accrue only through international cooperation based on interdependence.
यदि हमें समाज की वास्तविक समस्याओं के समाधान में विज्ञान और वैज्ञानिकों की मदद लेनी है, तो वैज्ञानिकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करना होगा कि वे अपनी विशेषज्ञता वाले क्षेत्र से बाहर जाकर लोगों की समस्याओं से परिचित हों।
To create conditions for the application of science and scientists to the real problems of society, we have to encourage scientists to interest themselves in problems outside their field of specialisation.
आज नौकरशाही बहुत ज्यादा फूल गई है और इस कारण यह बोझ बन गई है। -डॉ. विक्रम साराभाई
Our bureaucracy today is too bloated and therefore it is burdensome.
दरअसल न कोई नेतृत्वकर्ता होता है, न कोई अनुसरणकर्ता। यदि किसी को हम नेतृत्वकर्ता मानते हैं तो वह निर्माता नहीं, किसान जैसा उत्पादक होगा। उसे मिट्टी, जलवायु और वैसा वातावरण मुहैया कराना होगा जिसमें बीज का विकास हो सके।
There is no leader and there are no led. A leader, if one chooses to identify one, has to be a cultivator rather than a manufacturer. He has to provide the soil and the overall climate and environment in which the seed can grow.
लोग ऐसे सरल और सुनम्य व्यक्तियों को चाहते हैं जो लोगों से खुद को नेतृत्वकर्ता मानने की मानसिकता से मुक्त हों।
One wants permissive individuals who do not have a compelling need to reassure themselves that they are leaders.
जो व्यक्ति शोर के बीच भी संगीत सुन सकता है वह बड़ी चीजें हासिल करने की क्षमता रखता है।
He who can listen to the music in the midst of noise can achieve great things.
सरकार सही मायने में क्या है? सरकार वह है जो “शासन” कम करे और उसकी बजाए लोगों की क्षमताओं को एकजुट करने के तरीके ढूंढ़े।
What, therefore, is a government at its best? It is a government that “governs” least and instead finds ways to mobilise the energies of our people.
सहकारिता का ढांचा कभी भी नौकरशाही की विशाल व्यवस्था को बढ़ावा नहीं देता, क्योंकि इसे पता होता है कि विशाल नौकरशाही लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील नहीं हो सकती।
The cooperative structure never encourages huge bureaucratic systems, for it knows that mammoth bureaucracies cannot be sensitive to the needs of people.
हमारे वैज्ञानिक यदि कहीं बाहर से परामर्श लेते हैं तो हम उन्हें नीची निगाह से देखते हैं।
We look down on our scientists if they engage in outside consultation. We implicitly promote the ivory tower.
देश का विकास उसके नागरिकों द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी को समझने और उनके उपयोग के साथ गहराई से जुड़ा होता है।
The development of the nation is intimately linked with understanding and application of science and technology by its people.
मेरा परिवार गैर-रूढ़ीवादी परिवार था। बचपन मे मेरी परवरिश विवेक आधारित सत्य के सिद्धांतो पर हुई न कि इस बात पर कि समाज क्या सही मानता है।
My family was very unconventional. All through my childhood, I was brought up on doing what one felt was right rather than what necessarily society thought was appropriate.
मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि देश की सुरक्षा को खतरा केवल बाहर से नहीं होता अंदर से भी हो सकता है, यदि हम आर्थिक विकास की दर को कायम नहीं रखते।
I would like to emphasize that security can be endangered not only from outside but also from within. If you do not maintain the rate of progress of the economic development of the nation.
किसी संगठन की शक्ति का आकलन इस बात से किया जा सकता है कि विपत्ति का सामना वह कैसे करता है।
The strength of an organisation can be judged by how well it can ride calamities.
उचित सहायता मिले तो प्रतियोगिता सही वक्त पर लाभकारी होती है।
With adequate support, confrontation at the right time pays off.
सामाजिक और आर्थिक मौलिक परिवर्तन क्रमिक रूप से धीरे-धीरे किया जाना चाहिए। जितनी सावधानी के साथ और विचारपूर्वक इसे लागू किया जाएगा उतना ही यह स्थायी होगा।
Basic social and economic change needs to brought about gradually and the more carefully and thoughtfully it is effected, the more permanent it will be.
कुछ लोग विकासशील देशों की अंतरिक्ष गतिविधियों की उपयोगिता पर सवाल खड़े करते हैं। हमारे लिए, अपना उद्देश्य स्पष्ट है। हमें आर्थिक रूप से विकसित देशों के साथ चांद या ग्रहों की खोज अथवा मानव-युक्त अंतरिक्ष यान के मामले में होड़ नहीं करना है। हम यह अच्छी तरह जानते हैं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सार्थक भूमिका निभानी है, तो हमें मनुष्य और समाज की वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए उन्नत टेक्नोलॉजी का उपयोग करने में किसी से पीछे नहीं रहना होगा।
There are some who question the relevance of space activities in a developing nation. To us, there is no ambiguity of purpose. We do not have the fantasy of competing with the economically advanced nations in the exploration of the moon or the planets or manned space-flight. But we are convinced that if we are to play a meaningful role nationally, and in the community of nations, we must be second to none in the application of advanced technologies to the real problems of man and society. –Vikram Sarabhai
भारत अपने विशेषज्ञों के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहेगा बल्कि खुद अपने हाथों से उनका निर्माण करेगा।
India will not have to look abroad for its experts but will find them ready at hand.
Preet kumar singh
सुंदर कथन