अपने ब्लॉक में हम यहां-वहां से ढूंढ़कर समय-समय पर ऐसी लघुकथाएं पोस्ट करते हैं। अक्सर हम चीजों की परख उनके बाहरी विशेषताओं से करने की भूल कर देते हैं। यह प्रेरक लघुकथा चीजों की सच्ची परख के बारे में है।
.
बहुत पहले की बात है। तब दुनियां में चीजें जैसी थींं, वैसी ही दिखती भी थीं। कुछ भी ढका हुआ, छिपा हुआ नहीं था। हर कुछ वैसा ही था जैसा उसे होना चाहिए था। जो जैसा था बाहर से वही था, भीतर से वही!
उन्हीं दिनों की बात सुंदरता और कुरूपता दो बहनें थीं। ‘सुंदरता’ जितना दिखने में सुंदर थी, वैसे ही उसके कपड़े थे बेहद खूबसूरत। ‘कुरूपता’ भी जैसी थी वैसे ही कपड़े उसे पसंद थे।
एक दिन दोनों बहनें समुद्र में नहाने गईं। नहाने के बाद कुरूपता बाहर आई और सुंदरता के कपड़े पहनकर चली गई। कुछ देर बार सुंदरता बाहर आई, लेकिन उसके कपड़े पहनकर तो कुरूपता जा चुकी थी। अब वह क्या करे? बिना कपड़ों के तो जाना मुश्किल! सो, उसने कुरूपता के कपड़े पहन लिए।
दोस्तो, तब से ऐसा ही है। सजे-धजे सुंदर कपड़ों में कुरूपता घूमती है, और सुंदरता सुंदर होकर भी बदसूरत कपड़ों में रहती है।
पहले किसी को उन्हें पहचानने में मुश्किल नहीं आती। बाहर-भीतर का भेद नहीं था। लोग उन्हें उनके कपड़ों से पहचानते और ठीक पहचानते। अब धोखे में पड़ जाते हैं।
लेकिन, जिन्हें आदत थी चेहरा पढ़ने की, उन्हें सुंदरता और कुरूपता के चेहरे याद रहे। वे आज भी, उन्हें उनके असल चेहरे से पहचानते हैं, उनके आवरण से नहीं!
(खलील जिब्रान की एक कहानी पर आधारित)
और पढ़ें–
प्रेरक लघुकथा : अपना मूल्य…
प्रेरक कहानी : साधु की अनमोल सीख…
***********************************
नीचे Follow बटन पर क्लिक करें। इससे आपको हमारे नए पोस्ट की जानकारी मिलती रहेगी। आलेख कैसा लगा, चाहें तो नीचे reply बॉक्स में लिखकर हमें बता सकते हैं।