आम तौर पर बच्चों का भावनात्मक लगाव पिता की तुलना में माता से अधिक होता है, लेकिन व्यावहारिक जीवन की मजबूती के लिए बच्चा पिता के संरक्षण पर अधिक निर्भर करता है। पिता अपने बच्चे को जीवन की कठिन राहों पर चलना सिखाता है। जीवन का सामना करने के लिए सामाजिक और आर्थिक संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा आदि जरूरतों की पूर्ति पिता करता है। पिता की इसी भूमिका का प्रतीकात्मक रूप से सम्मान करने हेतु कुछ वर्षों से हमने फादर्स डे, यानी पितृ दिवस मनाने का चलन देखा है। दुनिया के अधिकतर देशोंं में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाने का रिवाज है। आइए इस फादर्स डे पर पढ़ते है पिता के बारे में कहे गए कुछ बेहद रोचक कथनों का यह संकलन- पिता के लिए अनमोल कथन (16 fathers quotes in Hindi)-
पिता के बारे में अनमोल कथन (सुविचार) : Best of father’s day quotes in Hindi
एक पिता सौ स्कूल मास्टर से बढ़कर होता है। -जॉर्ज हर्बर्ट
“One father is more than a hundred schoolmasters.” —George Herbert
बुद्धिमान पिता वह है जो अपने बच्चों को अच्छी तरह जानता है। -विलियम शेक्सपियर
“It is a wise father that knows his own child.”
-William Shakespeare
‘पिता’! स्वयं ईश्वर को भी हम इससे अधिक पवित्र नाम नहीं दे सकते! –विलियम वर्ड्सवर्थ
“Father!—to God himself we cannot give a holier name!” —William Wordsworth
पिता के लिए अनमोल वचन – father’s day quotes in Hindi
पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकता है वह है उनकी मां से प्यार करना। -थियोडोर हेसबर्ग
The most important thing a father can do for his children is to love their mother. -Theodore Hesburgh
मैं सोच नहीं सकता कि बचपन में पिता के संरक्षण जितनी अहम कोई दूसरी आवश्यकता होती है। -सिग्मंड फ्रायड
“I cannot think of any need in childhood as strong as the need for a father’s protection.” —Sigmund Freud
मेरे पिता ने मुझे धरती पर हमेशा एक सुरक्षित जगह दी है और आसमान से उतरने के लिए एक ठोस जमीन। -चेल्सी क्लिंटन
“[My father] has always provided me a safe place to land and a hard place from which to launch.” —Chelsea Clinton
पिता कुदरत का बनाया हुआ बैंक है। -फ्रेंच कहावत
“A father is a banker provided by nature.” —French proverb
बच्चे को पालने का साहस ही आपको पिता बनाता है। -बराक ओबामा
“It’s the courage to raise a child that makes you a father.” —Barack Obama
दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है, जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों। -अज्ञात
“I am a princess not because I have a prince, but because my father is a king.” – Unknown
मेरे पिता हमेशा कहते थे, ‘कभी ऐसे व्यक्ति का भरोसा नहीं करना जिसका टेलीविजन उसकी किताबों की आलमारी से बड़ा हो’ –एमिली क्लार्क
My father always said, ‘Never trust anyone whose TV is bigger than their book shelf’ -Emilia Clarke
मेरे पिता ही थे जिन्होंने मुझे खुद को महत्व देना समझाया। उन्होंने मुझे बताया मैं अनोखे रूप से सुंदर हूं और उनके जीवन का सबसे बहुमूल्य चीज हूं। -डॉन फ्रेंच
It was my father who taught me to value myself. He told me that I was uncommonly beautiful and that I was the most precious thing in his life. -Dawn French
मेरे पिता कहा करते थे, ‘जोए, काम का महत्व कमाई से बढ़कर होता है। इसका संबंध तुम्हारी गरिमा से है।
तुम्हारे आत्मसम्मान से है। समाज में तुम्हारे स्थान से है।‘ –जो बाइडेन
My father used to have an expression. He’d say, ‘Joey, a job is about a lot more than a paycheck. It’s about your dignity. It’s about respect. It’s about your place in your community.’ -Joe Biden
हर दिन मेरे लिए ‘फादर्स डे’ है। -डेनिस बैंक्स
I have a Father’s Day every day. -Dennis Banks
अपने जीवन के लिए मैं अपने पिता का ऋणी हूं, लेकिन अच्छे जीवन के लिए अपने गुरु का। -सिकंदर महान
I am indebted to my father for living, but to my teacher for living well. -Alexander the Great
पिता से केवल संरक्षण ही नहीं बल्कि हौसला भी मिलता है। -कैथरीन पल्सिफर
“Fathers provide not only support but also encouragement.” -Catherine Pulsifer
सही मायने में अमीर वह आदमी है जिसकी खुली बाहों में उसके बच्चे दौड़े चले आते हैं। -अज्ञात
“A truly rich man is one whose children run into his arms when his hands are empty.”-Unknown
बच्चों को प्यार कर पाता हूँ, क्योंकि मैं पुत्रमोह से बच गया! -श्री उदय
और पढ़े-
फोटोग्राफी पर हिंदी में पढ़ें-